निघासन: निघासन कस्बे में जाम की समस्या से परेशान व्यापारी, आगामी त्योहारों से पहले पूछा- कब सुधरेगी यातायात व्यवस्था?
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कस्बे में बढ़ती जाम की समस्या से परेशान व्यापारियों ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि अव्यवस्थित पार्किंग और दिन में यातायात पुलिस की अनुपस्थिति से कस्बे में रोजाना घंटों जाम लगता है, जिससे दुकानदारी पर बुरा असर पड़ रहा है।