कैराना: दहेज उत्पीड़न और पांच बच्चों की मां को तीन तलाक देने के मामले में कैराना कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई निवासी रूबीना ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि करीब 18 वर्ष पूर्व उसकी शादी मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र के गांव दिनकरपुर निवासी इकरार उर्फ इसरार के साथ हुई थी। इसके बाद ससुरालियों ने दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न किया। उससे एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी। वह पांच बच्चों की मां है और मायके में रह रही है।