धनबाद/केंदुआडीह: विधायक राज सिन्हा का बयान- धनबाद में ही रहेगा बस स्टैंड, जनता की मर्जी का होगा सम्मान
"धनबाद बस स्टैंड पर विधायक राज सिन्हा का बड़ा बयान, कहीं जाने का नहीं सवाल" धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने बस स्टैंड को लेकर फैलाई जा रही झूठी अफवाहों पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड धनबाद में ही रहेगा और जनता की सहूलियत के अनुसार इसका निर्माण किया जाएगा। राज सिन्हा ने कहा, "धनबाद की जनता जहाँ चाहेगी बस स्टैंड वहीं बनेगा।