फरसगांव: दो माह पूर्व पश्चिम बोरगांव से लापता हुई महिला को फरसगाँव थाना पुलिस ने किया दस्तयाब, बयान के बाद किया सुपुर्द
फरसगांव थाना क्षेत्र के पश्चिम बोरगांव निवासी गौतम दास ने करीब दो माह पुर्व फरसगाँव थाने में आकर अपनी पत्नि श्रीमती अंजना दास के गुम होने का रिपोर्ट दर्ज करवाया था। गुम इंसान कायम कर फरसगांव थाना पुलिस ने खोजबिन के दौरान गुम महिला अंजना दास को दस्तयाब कर शनिवार को बयान के पश्चात महिला को उसकी मर्जी से उसे निकेश पाल को सौपा गया है।