बहराइच: पूरे बस्ती गडरिया में युवक को सांप ने काटा, युवक सांप लेकर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा, मचा हड़कंप
बहराइच में लगातार हो रही बारिश के चलते जलीय जीव लगातार सूखे इलाकों में देखे जा रहे है। घर के बाहर बनी नाली की सफाई के दौरान युवक को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर जो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने सांप को पकड़कर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचया। हरदी थाना क्षेत्र के पूरे बस्ती गडरिया के रहने वाले रामदीन घर के बाहर बनी नाली की सफाई कर रहे थे। तभी साप ने काट।