नागौद: राजपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दोनों घायल
Nagod, Satna | Nov 10, 2025 नागौद तहशील के राजापुर हरनामपुर में दो पक्षो के मध्य जमीनी विवाद वर्षो से चला आ रहा था।लेकिन बताया गया है कि सोमवार की दोपहर राजस्व अमले की उदासीनता से दोनों पक्ष भिड़े, इस दौरान जम कर चले लाठी और डंडे।विबाद में दोनों पक्ष हुए घायल पुलिस दोनों ही पक्षो के विरुद्ध मामला कायम कर जुटी विवेचना में।