तारापुर: तारापुर विधानसभा से एसयुसीआई के कामरेड भरत मंडल ने नामांकन पर्चा भरा
Tarapur, Munger | Oct 15, 2025 विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को एसयूसीआई से कामरेड भरत मंडल ने नामांकन पर्चा भरा. अब तक तारापुर 164 विधानसभा क्षेत्र से चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन के बाद बुधवार की दोपहर 3:00 बजे कामरेड भरत मंडल ने कहा कि पार्टी की सोच है कि चुनाव हमारे लिए जन आंदोलन है.