ज़मानिया: जमानिया विद्युत डिविजन में आज विशाल शिविर का आयोजन, 202 उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
जमानिया विद्युत डिविजन में आज विशाल शिविर लगाया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। शिविर में 202 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, और विभाग के अनुसार इस बार राहत का पैकेज भी काफी बड़ा है।अधिशासी अभियंता विजय कटारिया ने बताया कि डिविजन की नेवर पैड श्रेणी के 26 हजार उपभोक्ताओं पर 85 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ किया जाएगा।