रॉबर्ट्सगंज: डीएम और सदर विधायक ने सलखन फासिल्स पार्क का किया निरीक्षण, इको पर्यटन सत्र 2025-26 का किया गया शुभारंभ
शनिवार सुबह 11 बजे विधायक सदर भूपेश चौबे ने आज इको पर्यटन सत्र -2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर सलखन फासिल्स पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि फासिल्स पार्क जनपद सोनभद्र में स्थित है, यह जनपद के लिए बहुत ही गर्व की बात है और इस फासिल्स पार्क को यूनेस्कों की सूची में दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है।