थानेसर: शाहबाद में क्रेटा कार चालक सिख व्यक्ति ने फ्रूट रेहड़ी वाले से की धोखाधड़ी, फल और नकदी लेकर फरार
शाहाबाद में एक फ्रूट रेहडी वाले से क्रेटा कार चालक सिख व्यक्ति ने धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। सिख व्यक्ति फ्रूट और नगदी लेकर वहां से फरार हो गया है। फ्रूट रेडी वाले व्यक्ति ने आज रविवार शाम 5 बजे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज उसके पास एक कार में एक सिख व्यक्ति आया और उसने कई किलो फ्रूट लिए और कुछ नगदी भी ले लिए। और फरार हो गया है।