सरैया: गोरीगामा गांव में गंडक नदी में डूबे मजदूर का शव बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सरैया प्रखंड क्षेत्र के दातापुर पचभिडवा पंचायत के गोरिगावा गांव निवासी बैजू पासवान के पुत्र सुदीश पासवान का शव नारायणी गंडक नदी से मिला ,बताया जा रहा है कि 19/9/2025 के दिन में करीब 8 बजे गया था भैंस चराने उसके बाद 2 बजे दिन तक नहीं आया घर उसके बाद सुदीश पासवान के पिता बैजू पासवान और ग्रामीण मिल कर नारायणी गंडक नदी में खोजने का कोशिश बहुत किए लेकिन नहीं मिल