बिसवां: रेउसा चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत, तीन लोग घायल
Biswan, Sitapur | Oct 14, 2025 इंडियन बैंक के सामने रेउसा चौराहे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक मासूम सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन पुत्र नियाज़ अहमद निवासी घरथरी थाना सदरपुर अपनी भाभी शन्नो पत्नी हसीब, भतीजा अब्दुल्ला पुत्र हसीब और शम्मो पुत्री वाजिद अली निवासी रेउसा के साथ बाइक से जा रहे थे।