लौकहा: लौकहा थाना पुलिस ने चार मामलों में जब्त 473 लीटर शराब को किया विनष्ट
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकहा थाना पुलिस ने मंगलवार दिन के दो बजे चार कांडो में जब्त किए गए 473 लीटर शराब को बिनिष्टिकरण किया। इस दौरान लौकहा सीओ व थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।