नीमच नगर: रामपुरा के लसुड़िया इस्तमुरार में खेत के मकान पर छापा, ₹30 करोड़ की MD के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में 'नशे पर प्रहार' अभियान के तहत नारकोटिक्स विंग ने नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लसूड़िया हस्तमुरार में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस के दिशा-निर्देशों के पालन में यह कार्रवाई की है इसमें 30 करोड़ की MD और MD बनाने की सामग्री को जप्त किया गया है तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नीमच विंग लाया गया।