शिवपुरी नगर: पोहरी थाना क्षेत्र में 45 हजार में खरीदी बहू को लेने घर पहुंचे ससुर को पीटा, हुई मौत, घर शव रखकर एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपने बेटे के लिए एक विधवा महिला को 45 हजार में खरीद लिया। कुछ दिन गुजारने के बाद महिला अपने पहले मृतक पति के घर जाकर रहने लगी। जब बुजुर्ग ने महिला की बापसी या फिर दिए हुए पैसे बापसी की मांग की तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी गई। इस मारपीट में उसकी मौत हो गई। इसकी शिकायत एसपी से की गई हैं।