अरियरी: प्रभारी कृषि पदाधिकारी की मौजूदगी में हजरतपुर मंडरो गांव में क्रॉप कटिंग किया गया
अरियरी प्रखंड क्षेत्र के हजरतपुर मंडरो पंचायत अंतर्गत हजरतपुर मंडरो गांव में स्थानीय किसान रामोतार महतो के खेत में गुरुवार दोपहर 12:00 बजे क्रॉप कटिंग किया गया। क्रॉप कटिंग स्थानीय प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी किशोरी रजक के मौजूदगी में दर्जनों किसानों के मौजूदगी में किया गया। उपर्युक्त क्रॉप कटिंग 10 / 5 मी के क्षेत्र में किया गया।