बगड़ी नगर क्षेत्र के खारचीया डोला गांव में एक खेत पर रखवाली करने का काम करने वाले 35 साल के युवक ने टोपी दार बंदूक से खुद पर ही फायर कर आत्महत्या कर ली । बंदूक के फायर से मृतक की खोपड़ी खुल गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे जहां घटनास्थल का जायजा लिया । बगड़ी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच पड़ताल प्रारंभ की है ।