जैतपुर: अमलाई ओसीएम मामला: एनडीआरएफ का अंतिम प्रयास, अब सेना करेगी बचाव कार्य शुरू
अमलाई के ओसीएम में बीते दिनों एक घटना घटी से जिसमें ऑपरेटर सहित वाहन पानी में समा गया था जिसे निकालने एन डी आर एफ ने रेस्क्यू शुरू किया लेकिन आज लास्ट बार आखिरी प्रयास कर कंपनी वापस हो जाएगी, और अब आर्मी मोर्चा संभलेगी। यह वीडीओ बुधवार सुबह 9 बजे सामने आया है।