मंझनपुर: मंझनपुर में 10 दिवसीय स्वदेशी मेला जारी, भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दें
कौशाम्बी के डायट मैदान में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो द्वारा 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 9 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 18 अक्टूबर तक चलेगा। मेले के छठे दिन बुधवार को लगभग 3 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश 'अमृत काल' से गुजर रहा है और भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।