चित्रकूट दर्शन करने आई बिहार की बुजुर्ग महिला को चित्रकूट पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को सौंपा
बिहार राज्य के बक्सर से गेनिया देवी पासवान पति सुदामा पासवान उम्र 65 वर्ष अपने परिजनों के साथ भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट धाम दर्शन करने आई थी।जो अपने परिजनों से भीड़ की वजह से बिछड़ गई थी।जिसकी सूचना परिजनों ने थाना प्रभारी डीआर शर्मा को सूचना दी थी।बुजुर्ग महिला को तलाश पुलिस कर्मियों ने शाम 7:30 किया परिजनों के हवाले।