हापुड़: थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराने हाईवे पर टमाटर से लदी पिकअप हादसे का शिकार, चालक हुआ घायल
Hapur, Hapur | Oct 20, 2025 हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराने हाईवे पर सोमवार को टमाटर से लदी पिकअप हादसे का शिकार हो गई। पिकअप चालक हादसे में घायल हो गया, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे कराया, पिकअप चालक ने बताया कि टमाटर से लदी पिकअप को अमरोहा से मेरठ लेकर जा रहा था जैसे ही वह पुराने हाईवे पर पहुंचा तो सामने चल रहे वाहन से टकरा गया।