बख्शी का तालाब: बख्शी का तालाब स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लगातार चोरी की वारदातें, सुरक्षा चिंता बढ़ी
लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लगातार चोरी की घटनाओं से हड़कंप मचा है। पहले 30 अक्टूबर को एसी आउटर यूनिट की वायर चोरी हुई थी, जबकि 5 नवंबर को शेष पांचों एसी यूनिट्स और एटीएम एसी की वायरें चोरी हो गईं। इससे पहले 26 अक्टूबर को जेनरेटर की बैटरी भी चोरी हो चुकी है।