लौरिया: लगातार बारिश से लौरिया जलमग्न, अशोक स्तंभ परिसर डूबा, सीकरहना नदी में उफान, किसानों की चिंता बढ़ी
लगातार बारिश से लौरिया जलमग्न, अशोक स्तंभ परिसर डूबा, सीकरहना नदी उफान पर, किसानों की बढ़ी चिंता। दो दिनों की लगातार बारिश ने लौरिया प्रखंड सहित लौरिया नगर पंचायत क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अशोक स्तंभ परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है।वहीं,लौरिया–नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर अशोक स्तंभ के पास बना डायवर्सन टूटने की कगार पर है।