नकुड: डुभर किशनपुरा के पास एक युवक की कई लोगों ने लाठी-डंडों से की पिटाई
तीतरो के खंडलाना निवासी युवक के साथ डुभर किशनपुरा के पास आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडो से पिटाई की है l युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है l पीड़ित के पिता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है l