बड़हरिया प्रखंड के सुरहिया गांव में करकटनुमा घर में रविवार की रात 11:30 बजे अचानक आग लग गई।इस अगलगी में कुल 1 लाख से अधिक रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है।वहीं गृह स्वामी ने बताया कि इस अगलगी में 20 हजार नगद,2 बकरी जलकर राख हो गई। दो गाय,एक बछड़ा,एक बकरी का बच्चा जलकर घायल हो गया है।साथ ही चावल गेहूं,धान कपड़ा समेत कुल मिलाकर 1 लाख से अधिक की संपत्ति