मांगरौल: उपचुनाव को लेकर कोटा के आई जी ने माँगरोल थाने का किया निरीक्षण, निकाला फ्लैग मार्च
Mangrol, Baran | Oct 31, 2025 अंता माँगरोल विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रसाशन व पुलिस प्रसाशन अलर्ट है। शुक्रवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार कोटा आई जी ने मांगरोल, अंता सीसवाली थाने में पहुचकर निरक्षण किया। व स्थानीय प्रशासन एस डी एम सौरभ भंबु, व थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने आर सी बटालियन व पुलिस जवानो के साथ नगर मांगरोल में फ्लेग मार्च निकाला। यह फ्लेग मार्च थाने से होकर बाराँ...