सोशल मीडिया पर अपराधियों व माफिया गिरोहों की महिमा मंडन करना पड़ा भारी 2 युवक गिरफ्तार सिंगला निवासी नंदकिशोर गुर्जर एवं कुचामन निवासी रोहित राव को किया डिटेन सोमवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपू की सोशल मीडिया आईडी Deepubanna-7770-singla, HBS Group एवं 007 गैंग को फॉलो कर अपराधियों को दे रहे थे बढ़ावा। पुलिस ने की कार्रवाई।