कसरावद: खलटाका में नवदुर्गा स्थापना और दशहरा पर्व की शांति बैठक, प्रशासन ने दी सख्त हिदायतें
खलटाका थाना बलकवाड़ा में आगामी नवदुर्गा स्थापना, गरबा और रावण दहन पर्व को लेकर पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। चौकी प्रभारी अजय दुबे, तहसीलदार मुकेश मचार, उपनिरीक्षक पप्पू मौर्य के साथ वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी और पत्रकार मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं। यह जानकारी रविवार शाम 6 बजे के लगभग मिली है।