महाराजगंज: बछरावां क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'एक भारत आत्मनिर्भर भारत' के तहत निकाली गई भव्य पद यात्रा
11 नवंबर मंगलवार दोपहर 3:00 बजे पदयात्रा के बाद, बैठक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं ही जयंती पर बछरावां विधानसभा अंतर्गत तिलेडा ग्राम से शुरू होकर बछरावां कस्बे में यात्रा समाप्त की गई। तथा कस्बे में स्थित रफी अहमद किदवई पार्क में विशाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी राजनेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।