दिघलबैंक: काशीबारी में सड़क और पुल के आभाव से हजारों की आबादी प्रभावित, लोगों ने की पुल एवं सड़क की मांग
#jansamasya
आजादी के 75 साल बाद भी पथरघट्टी पंचायत के काशीबारी गांव बुनियादी सुविधाओं से ग्रामीण वंचित है यह कहना है स्थानीय ग्रामीणों का जहां ग्रामीणों ने सड़क और पुल की मांग को लेकर डीएम को बीते दिनों आवेदन भी दिया है। पक्की सड़क और पुल के अभाव में करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशाशन से सड़क और पुल निर्माण की मांग की है।