दिघलबैंक: बिहारटोला समेत नदियों में अचानक बढ़ा जलस्तर, किसानों की लाखों की फसल बर्बाद
नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण दिघलबैंक के सीमावर्ती क्षेत्र सहित बूढ़ी कनकई और कनकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे सीमावर्ती गांव के खेतों में पानी घुसने से किसानों के लाखों की मक्के की फसल बर्बाद हो गया जिससे किसान हताश व परेशान है। फिलवक्त किसान जैसे तैसे फसलों को बचाने में जुटे है।