नावानगर: वासुदेवा थाना परिसर के पास थार और ब्रेजा से ₹4 लाख नकद बरामद, आचार संहिता के तहत पुलिस ने की ज़ब्ती
बासुदेवा थाना पुलिस ने रविवार की शाम 4 बजे वाहन जांच अभियान के दौरान दो कारों से कुल चार लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने बताया कि थाना परिसर के समीप चेकिंग के दौरान एक थार और एक ब्रेजा कार को रोका गया। तलाशी में दोनों वाहनों से दो-दो लाख रुपए मिले।