शानिवार को करीब 1 बजे CMHO डॉ. नरसिंह गेहलोत ने माखननगर विकासखंड के पीएचसी बागरातवा, यूएचसी धांई और काकड़ी में निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया। डॉ. गेहलोत ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व आवश्यक जांच सुनिश्चित करने और आयरन सुक्रोज की प्रविष्टि अनमोल ऐप में करने के निर्देश दिए।