मंदसौर: नालछा माता हाईवे पर दोपहिया वाहन से 250 ग्राम एमडी पाउडर व 8 किलो डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार
मंदसौर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई आबादी स्थित एसबीआई एटीएम के पास से शिक्षक की स्कूटी की डिक्की से 100000 पासबुक चेक बुक हुई चोरी भी कैमरे किया पुलिस ने चेक,घटना दो लोगों द्वारा अंजाम दी गई थी एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल ने कहा कि घटना 7 अक्टूबर शाम 5:30 बजे हुई थी इस घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा,