पकरीबरावां: पकरीबरावां के थालपोश में धारदार हथियार से हमला, दो घायल, एक की हालत गंभीर, नवादा रेफर
मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोश गांव से जुड़ा है जहां दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी है हालांकि एक पक्ष से धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिससे एक को नाजुक हालात में नवादा रेफर कर दिया गया है इसकी जानकारी देर शाम 7 बजे मिली है।