नीम का थाना: रक्तदान शिविर में 148 यूनिट रक्त संग्रहित, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
रक्तदान शिविर में 148 यूनिट रक्त संग्रहित, लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग |नीमकाथाना शहर के छावनी के कपिल कुंज में विशाल रक्तदान शिविर सोमवार सुबह 8 बजे आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर यूथ द्वारा आयोजित करवाया गया। जिसमे 148 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चला। शिविर में लोगों में उत्साह देखा गया।