सोरांव कल्याणपुर मांग पर मऊआइमा इलाके के जोगीपुर व बेलखरिया का पूरा गांव समीप बबूल के पेड़ की झाड़ियां इस कदर उग गई है कि आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जिससे आने-जाने वाले लोग सामने से आ रहे वाहन को नहीं समझ पाते हैं और दुर्घटना हो जाती है। स्थानीय लोगों ने बबूल के पेड़ की झाड़ियां के छटाई की मांग की।