मानिकपुर: ऊँचाडीह के चौर में पेशाब करने गए युवक को सर्प ने काटा, हालत गंभीर, CHC में भर्ती
मानिकपुर विकास खण्ड के गांव ऊँचाडीह के मजरा चौर में, आज बुधवार शाम 7 बजे का है ,जब घर के पीछे सटे खेत मे पेशाब करने गए युवक, शोभनाथ पुत्र मिठाई लाल का पैर सर्प के ऊपर पड़ गया ,और सर्प उसके पैर में लपट कर उसे काट लिया, जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई ,उंसे मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया,जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।