कामां: कामां में पुलिस ने दूसरे दिन किया फ्लैग मार्च, अपराधी हुए भूमिगत
कामां में डीएसपी धर्मराज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस का रविवार रात्रि 8 बजे दूसरे दिन भी कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला गया। डीएसपी धर्मराज चौधरी द्वारा व्यापारी सहित लोगों से शांति पूर्वक दीपावली पर्व को बनाने की लगातार अपील की जा रही है। पुलिस द्वारा कस्बा में रात्रि में भी जगह-जगह गस्त जारी है। जिसे लेकर अपराधी बदमाश भी भूमिगत होते हुए नजर आ रहे हैं।