केरसई: सेवा का अधिकार सप्ताह: किनकेल पंचायत में शिविर आयोजित, कई लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ
Kersai, Simdega | Nov 24, 2025 सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत किनकेल पंचायत में सोमवार को 11:00 बजे पंचायत स्तरीय का आयोजन किया गया ।जहां पर बीडीओ तथा सीओ के द्वारा दीप जलाकर शुरू किया गया। इस दौरान जाति प्रमाण पत्र बच्चों को स्वेटर बुजुर्गों को कंबल का वितरण किया गया मौके पर बताया गया कि सरकार के निर्देश पर इस तरह का शिविर आयोजन की जा रही है।