उरई: उरई में करोड़ों रुपए के राजस्व चोरी की शिकायत पर कान्हा ज्वैल्स पर GST की आधा दर्ज टीम ने की छापेमारी
Orai, Jalaun | Sep 18, 2025 गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे उरई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहर उरई के कान्हा ज्वेलर्स पर करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की और ज्वेलर्स के दुकान के अंदर के सारे दस्तावेज कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी है।