शाजापुर: उपसंचालक कृषि आरएल जामरे ने कहा: जिले के किसान नवीन उर्वरक प्रणाली से उर्वरक प्राप्त करें
म.प्र.शासन द्वारा शाजापुर जिले में नवीन उर्वरक वितरण व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिले का चयन किया गया है। उपसंचालक कृषि आरएल जामरे ने बताया कि नवीन उर्वरक वितरण व्यवस्था के संबंध में कृषक को क्यू. आर. कोड को स्केन करना होता है। स्केन के पश्चात आधार कार्ड नंबर डालने पर ओ.टी.पी. सत्यापित करना होता है, इसके पश्चात पोर्टल पर चाही