सतना: जिला अस्पताल के PICU में कुपोषित बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
जैतवारा मरवा गांव से 4 माह के कुपोषित बच्चे हुसैन राजा को 18 अक्तूबर को सतना जिला अस्पताल के PICU में भर्ती किया था । अति कुपोषित 3Kg. के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई । हुसैन की मौत सरकारी विभागो की योजनाओ की पोल खोल दी है । डा. नाकामी छिपाते हुए निमोनिया से मौत होना बता रहे है । बुधवार दोपहर 1230 बजे स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदारो को नोटिस जारी किया गया है।