दतिया नगर: दतिया में प्राचीन परंपरा से मनाया जाएगा दशहरा, राजा गोविंद जू देव राहुल राजा ने दी जानकारी
दतिया नगर के सिविल लाइन स्थित निवास पर दतिया राजघराने के राजा गोविंद जू देव राहुल राजा ने सोमवार शाम 5:00 बजे बताया कि दतिया का दशहरा प्राचीन में बुंदेलखंड में सबसे बड़ा दशहरा होता था। अब सिर्फ एक परंपरा है और दतिया में राजघराना परंपरा के मुताबिक पूजा पाठ और अन्य रीति रिवाज के साथ दशहरा मानवेगा। विजयदशमी पर्व निकट है दतिया में दशहरा की परंपरा मैसूर की भांति