सिंगरौली: सिंगरौली में राशन दुकानदारों की हड़ताल खत्म, रात 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें, 7 लाख लोगों को राहत
सिंगरौली जिले में 8 सितंबर से चल रही राशन दुकानदारों की हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई है।कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने सभी दुकानदारों को तुरंत दुकानें खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब राशन दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। यदि आवश्यक हुआ तो रात 9 बजे तक भी खुली रहेंगी, ताकि कोई भी हितग्राही अनाज से वंचित न रहे।