गोह: देवकुंड स्थित आरएसवाई कॉलेज में पांच दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हुआ
सोमवार की शाम करीव 4:00 बजे एकल अभियान अरवल अंचल के पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ देवकुंड स्थित आरएसवाई काॅलेज में प्राचार्य सत्येंद्र नारायण सिंह, प्राध्यापक धनंजय सिंह, संभाग कार्यालय प्रमुख पवन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने एकल अभियान में हो रहे कार्यों कि चर्चा करते हुए ग्राम स्तर तक एकल का कार्य व्यवस्थित रूप से चले