करौली: बालघाट पुलिस ने नागल शेरपुर और बिचपुरी मोड से अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 192 पव्वे किए ज़ब्त
बालघाट थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी महेश कुमार मीना ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर दौराने गस्त बिचपुरी मोड से आरोपी करण सिंह पुत्र जुगलकिशोर मीना निवासी नांगल शेरपुर को गिरफ्तार किया गया।आरोपी से अवैध शराब 96 पव्वा जप्त किए गए।