गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के पडियापार गांव में एक जनरल स्टोर से 50 हजार रुपये से अधिक की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने बीती रात दुकान का शटर तोड़कर नकदी और हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में चिंता का माहौल है। पडियापार निवासी सुनील पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय सूर्य नारायण पाण्डेय की गांव में दुकान है।