पटना ग्रामीण: पटना: बाईपास थाना क्षेत्र के कबाड़ी गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित महारानी कॉलोनी में मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे एक कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई और विकराल रूप ले लिया। इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।