घोड़मड़वा की रौशनी कुमारी हत्याकांड में माता रविता कुमारी ने शुक्रवार चार बजे पुलिस को दी बयान। उसने बताया कि उसके पड़ोसी,संजय,अभय,पुजेश,अर्जुन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगो ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस पिता के आवेदन पर सात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार न्यायिक हिरासत में भी भेज दी है।